शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2011

हाईकोर्ट में अधिवक्ता को मारपीट कर किया जख्मी


उत्तराखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ताओं में मारपीट, मेडिकल उपरांत मुकदमा दर्ज
नैनीताल (एसएनबी)। उच्च न्यायालय परिसर में एक अधिवक्ता दंपति ने दूसरे अधिवक्ता से बुरी तरह मारपीट की। इससे मन मन न भरा तो उसने उसका मुंह भी नोच डाला और उसके हाथ को दांतों से काट डाला। पीड़ित अधिवक्ता उत्तराखंड उच्च न्यायालय के ओथ कमिश्नर हैं। उन्होंने रजिस्ट्रार जनरल से मामले की शिकायत की तथा नगर कोतवाली में आरोपित दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित अधिवक्ता प्रेम प्रकाश सिंह फत्र्याल ने बताया कि वह पूर्व में आरोपित अधिवक्ता दंपत्ति मसरूर अहमद और फरीदा खान के चेंबर में ही अधिवक्ता तनवीर आलम खान के साथ बतौर कनिष्ठ अधिवक्ता कार्य करता था। साथ में वह उच्च न्यायालय से ओथ कमिश्नर भी नियुक्त था। आरोपित किसी अन्य की मुहर से यह कार्य करता था। इसकी शिकायत उन्होंने नवंबर माह में मुख्य न्यायाधीश से की। इस पर उन्हें कार्य छोड़ना पड़ा वह उससे रंजिश रखने लगा। इसी बात पर आज उससे मारपीट की गई। आगे उसे जान का खतरा है। कोतवाल बीएस धौनी ने बताया कि आरोपित दंपति के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: