शनिवार, 12 फ़रवरी 2011

मजाक न समझें प्रेम को, पकड़े गए तो होगी शादी!


वेलेंटाइन डे पर शिव सेना ने चेताया शादी का खर्चा भी स्वयं वहन करेंगे शिव सैनिक
नैनीताल (एसएनबी)। शिव सेना ने प्यार करने वाले जोड़ों को चेतावनी दी है कि वह वेलेंटाइन के दिन सार्वजनिक या एकांत स्थानों पर प्यार का इजहार करने से बचे। शिव सैनिकों के अनुसार वेलेंटाइन के दिन यदि कोई प्रेमी जोड़ा (कपल) एकांत में मिला, तो उनकी शादी नयना देवी मंदिर में सम्मान के साथ करा दी जाएगी। शादी से पहले बकायदा दोनों के परिजनों को सूचित किया जाएगा। विवाह का सारा खर्च शिव सेना वहन करेगी। शिव सेना ने बीते वर्षो की तरह इस वर्ष भी 14 फरवरी को ‘वेलेंटाइन डे’ के मौके पर अपना विरोध जारी रखेगी। 
शुक्रवार को शिवसेना प्रदेश महासचिव भूपाल कार्की की अध्यक्षता में हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया। तय हुआ कि सेना के पदाधिकारी इस दिन नगर के विभिन्न पिकनिक व पर्यटक स्थलों, जंगलों व होटल-रेस्टोरेंट आदि में छापेमारी करेंगे, तथा किसी जोड़े के एकांत में मिलने पर उनका विवाह करा दिया जाएगा। कार्की ने जिला प्रशासन से भी अपनी संस्कृति के संरक्षण के कार्य में सहयोग की अपील की है। शिव सेना उत्तराखंड में बढ़ रहे इस चलन का विरोध कर रही है। सैनिकों के मुताबिक पाश्चात्य सभ्यता के प्रचार- प्रसार का पहाड़ की संस्कृति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। वक्ताओं ने इस न सिर्फ भारतीय संस्कृति के खिलाफ करार दिया, बल्कि कहा कि यह विदेशी कंपनियों की अपने उत्पाद बेचने का प्रपंच है। शिव सेना ने विशेषकर युवा वर्ग से अपील की कि वह पाश्चात्य सभ्यता की नकल करने से बचें। शिव सैनिकों ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वह अपने बच्चों पर नजर रखें ताकि वह किसी गलत राह पर न चलें। बैठक में नगर प्रमुख देवेश कुमार, प्रकाश चंद्र, किशन कुमार, मनीश कुमार, जीतू सिलेलान, राहुल ब्यास, संजय सिलेलान, गुड्डू बिष्ट, सागर श्रीवास्तव, विक्की बिष्ट, मनीश, दीपक, कुलदीप, प्रेम, भुवन, बसंत, महेंद्र, राजेंद्र, पवन, महेश, सुनील, भरत, प्रदीप, दिनेश, मनोज, अंकित, जयंत, अजय व सुरेंद्र सिंह आदि शिव सैनिक मौजूद थे।


मूलतः यहाँ देखें, प्रथम पृष्ठ पर: 
http://rashtriyasahara.samaylive.com/epapermain.aspx?queryed=14&eddate=02/13/2011

कोई टिप्पणी नहीं: